Fast & Furious 9

Paatal Lok Complete Series

Paatal Lok 
 
Anushka Sharma’s web series promises to be a gritty affair

The teaser of Amazon Prime Video's Paatal Lok gives a glimpse of a lawless land where all hell has broken loose. The web series will begin streaming from May 15 on Amazon Prime Video.


लॉकडाउन में हम सभी को ऑनलाइन काफी समय बिताने को मिल रहा है. ऐसे में Collection 81 प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की भरमार है, जिसे देखते-देखते किसी की भी आंखें थक सकती हैं. लेकिन जब कोई बढ़िया फिल्म या वेब सीरीज आपके हाथ लग जाए तो फिर ये समय सबसे अच्छा लगता है. ऐसी ही एक बढ़िया वेब सीरीज लेकर आई हैं अनुष्का शर्मा. जी नहीं इस सीरीज में अनुष्का शर्मा ने एक्टिंग नहीं की, लेकिन उन्होंने इसे प्रोड्यूस जरूर किया है. और अगर आप अभी भी नहीं समझे तो बता दें की हम पाताल लोक के बारे में बात कर रहे हैं.
पाताल लोक सीरीज है, हमारे देश के और जिंदगी के उस हिस्से के बारे में जिसे कुछ लोग देखते हैं और कुछ जीते हैं, लेकिन इसके बारे में जानते लगभग सब हैं. अब अगर आप सोच रहे हैं कि पाताल लोक आखिर क्या बला है तो आइए बताते हैं. इस वेब सीरीज के मुख्य किरदारों में से एक हाथी राम के मुताबिक दुनिया, एक नहीं तीन हैं. इसमें सबसे ऊपर है स्वर्ग लोक, जिसमें देवता रहते हैं. बीच में धरती लोक, जिसमें आदमी रहते हैं. और सबसे नीचे पाताल लोक, जिसमें कीड़े रहते हैं.
Watch Trailer
ये कहानी है दिल्ली के एक पुलिसवाले की, जिसका नाम है हाथीराम चौधरी (Jaideep Ahlawat)। हाथीराम चौधरी दिल्ली के आउटर जमुनापार थाने में तैनात है। हाथीराम की एक आइडियोलॉजी है कि दुनिया तीन लोकों में बंटी हुई है-स्वर्ग लोक जहां बड़े और अमीर लोगों का डेरा है। दूसरा धरती लोक-जहां उसके जैसे लोग रहते हैं और तीसरा पाताल लोक जहां कीड़े मकौड़े रहते हैं (जहां उसकी पोस्टिंग है।)

अब एक दिन एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान 4 क्रिमिनलों को धरदबोचा जाता है। इन चारों पर एक नामी आदमी की हत्या की साजिश का आरोप है। यह आदमी जिसे मारने की साजिश होती है वह फेमस टीवी जर्नलिस्ट होता है। हालांकि उसकी टीआरपी बेहद गिरी हुई है। ऐसे में यह केस आता है हाथीराम चौधरी के हाथ में। अब हाथीराम के आगे आती हैं ढेरों चुनौतियां जिसमें उसे अपने डिपार्टमेंट में भी बताना है कि वह इस केस के लिए बेहतर है वहीं उसे अपने परिवार के सामने भी हीरो बनकर उभरना है। क्या हाथीराम अपने इरादों में कामयाब हो पाएगा? क्या वह आसानी से इस केस को सॉल्व कर लेगा? ये तो आपको Collection 81 पर सीरीज देखकर ही पता चलेगा।

Inspector Hathi Ram Chaudhary is a cynical, washed out Delhi cop who has nothing to look forward to in his less than ordinary career. But that is until the day a high profile case lands on his table, a case too big and important for his designation.The case turns into a dark mystery thriller that leads inspector to the dark realm of underworld (Paatal Lok).Hathi Ram’s instincts tells him to investigate into the lives of the suspects. He discovers startling truths and insights that eventually help him rediscover his responsibilities as a cop, his place in the larger scheme of things and the larger meaning of life itself.
It is a police-based crime t
hriller written by Sudip Sharma. The series is inspired by the traditional concepts of Svarga, Dharti and Paatal (heaven, earth and the hell) and the four estates. The series has been shot in 110 cities in India.
Paatal Lok received positive reviews. The day the series was released, Anurag Kashyap tweeted that Paatal Lok is "the best crime thriller to come out of this country,"adding that "It comes from the understanding of Real India. The dark heart of India, the communal and casteist India. But it doesn’t judge it...".Saibal Chatterjee gave the series 4 stars and writing in his NDTV review "Is Paatal Lok Amazon Prime's Sacred Games? No. It is more. Paatal Lok is its own beast. It plunges, unflinching, into an abyss and shines a light on the darkness at its heart."Jaideep Ahlawat, Neeraj Kabi and Swastika Mukherjee are praised for their performances.Namrata Joshi of The Hindu writes that the performances are "powerful all around",adding that on display are "the pent up prejudices against Muslims, the dehumanisation of the lower castes and the rage and angst of the have-nots against the haves.

"In a review in the Film Companion, Anupama Chopra praises Anushka Sharma for producing Paatal Lok and wrote "Paatal Lok is a tightly knit thriller our perception of the characters shifts as the story unravels so that it becomes impossible to decide the good, bad and ugly".


















Comments